पटना। राजधानी पटना में बदमाशों ने जमीन कारोबारी की सरेआम हत्या कर दी। बिहटा थाने के अमहारा गांव में रविवार की देर शाम घर के समीप पुल पर बैठकर नातिन को खेला रहे जमीन कारोबारी की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि मासूम नातिन जख्मी हो गई। मृतक की पहचान अमहारा निवासी स्व राम इनत साव के 45 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार साव और घायल की पहचान डेढ़ वर्षीय सोहरा कुमारी के रूप में की जा रही है।
घटना से गुस्साए लोग बिहटा-बिक्रम और बिहटा-महाबलीपुर मार्ग पर आगजनी कर हंगामा करने लगे। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया। इस अफरातफरी में पुलिस की गाड़ी का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया। खबर लिखे जाने तक लोग प्रदर्शन कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, जमीन कारोबारी सुनील साह अपने घर के बगल में भूतिया माई के समीप नाले पर बने पुल पर बैठकर अपनी मासूम नातिन को गोद में लेकर खेला रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करते हुए फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल कारोबारी और नातिन को नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने कारोबारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि नातिन का इलाज चल रहा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
पटना
बदमाशों ने जमीन कारोबारी को सरेआम मारी गोली, नातिन घायल

- 10 Jul 2023