Highlights

इंदौर

बदमाशों ने दुकानदार को पीटा

  • 07 Jul 2021

इंदौर। चिकन की दुकान चलाने वाले एक युवक के साथ कुछ बदमाशों ने अड़ीबाजी कर उसके साथ मारपीट की है।  दरअसल बदमाश अवैध रुपयों की मांग कर रहे थे । उन्होंने धमकी दी कि अगर दुकान चलाना है तो पैसा देना पड़ेगा । मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के केशव नगर का है।  घायल दुकानदार का नाम सज्जाद पिता जाकिर मंसूरी है।  उसने बताया कि वह चिकन की दुकान चलाता है । आरोपी और उसके साथी पहुंचे और उन्होंने दुकान चलाने के बदले पैसों की मांग की । फरियादी सज्जाद ने इनकार किया तो आरोपियों ने उसे जमकर पीटा और धमकाते हुए भाग निकले।