Highlights

इंदौर

बदमाश ने पुलिस पर चलाई गोली, लूट और हत्या के आरोपी को घेराबंदी कर धरदबोचा

  • 21 Dec 2021

इंदौर। सनावद में व्यापारी की हत्या और लूट के मामले में फरार आरोपी के देपालपुर इलाके में होने की सूचना पर पुलिस की टीम उसे पकडऩे के लिए पहुंची तो उसने पुलिस वालों पर ही फायर कर दिए। इसके बाद भी जवानों ने हिम्मत नहीं हारी और उसे घेराबंदी कर धरदबोचा। आरोपी पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था। उसके पास से देशी पिस्टल और लूट का सोना भी बरामद किया गया है।
घटना देपालपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सनावद में ज्वेलर्स की हत्या और लूट का फरार आरोपी थाना क्षेत्र में दिखाई दिया है। इसके चलते पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और ग्राम बरोदपंथ खेत के समीप उसे पकडऩे के लिए घेराबंदी की। पुलिस को देख आरोपी ने पुलिस वालों पर ही देशी पिस्टल से गोलियां चला दी। इसके बाद भी जवानों ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह घेराबंदी कर उसे गिरफ्त में ले लिया। मामले में थाने के उप निरीक्षक दीपक राठौर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है। पकड़ाए आरोपी का नाम मनोज उर्फ मांगीलाल पिता भेरूलाल निवासी बिरियाखेड़ी जिला रतलाम है। उसके पास से देशी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस  के अलावा लूट का सोना भी बरामद किया गया है।
गत 12 दिसंबर को खरगोन जिले के सनावद स्थित आजाद मार्ग सुभाष चौक पर स्वर्ण कारोबारी इबादुल्लाहक की दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। कारोबारी की गाड़ी पर रखे जेवर से भरे बैग को लेकर बाइक सवार भाग गए थे। इस घटना में मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खरगोन डीआईजी तिलकसिंह, पुलिस अधीक्षक ने अमले के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया था। भौतिक साक्ष्य संकलन और रास्तो पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज की मदद ली गई। पुराने लूट व हत्या के आरोपितों की तलाश व पूछताछ कर धडपकड़ की गई। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्त में लिया था, जबकि मांगीलाल की तलाश की जा रही थी।