Highlights

इंदौर

बदमाशों ने सदरबाजार और विजयनगर क्षेत्र में मचाया उत्पात

  • 23 Dec 2023

इंदौर। सदरबाजार और विजयनगर इलाकों में अड़ीबाजी बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए दो वारदातों को अंजाम दिया। एक घटना में नशेड़ी दो आरोपियों ने रूपए न देने पर महिला पर मोगरी से हमला कर दिया। जबकि दूसरी वारदात में एक दुकानदार पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक पहील घटना थाना सदरबाजार क्षेत्र में राधा नगर के समीप हुई। फरियादी हेमा पति सुरेश चौधरी (&5) की रिपोर्ट पर आरोपी आनंद और मनीष कौशल निवासी राधा नगर के खिलाफ अड़ीबाजी और हमले की धाराओं में केस दर्ज किया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि नशे के आदी आरोपियों ने रोका और बोले कि हमें पावडर पीने के लिए एक हजार रूपए चाहिए,रूपए दे दो। जब आरोपियों को रूपए देने से मना किया और विरोध किया तो उन्होंने गाली दी और लात घूसों के साथ मोगरी से हमलाकर दिया। हमले में वह घायल हो गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। इधर विजयनगर इलाके में अड़ीबाजी की वारदात मंगल सिटी ग्राउंड पर स्वेटर जर्सी की एक दुकान पर हुई। फरियादी सुनील कुमार पिता श्रीपाल सिंह नायक निवासी विदुर नगर की रिपोर्ट पर चिंटू मालवीय,राजेश सिसोदिया और इनके अन्य साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी दुकानदार ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दुकान पर स्वेटर-जर्सी बेच रहा था तभी रात को आरोपी चिंटू और अन्य वहां आ गए और धमकाते हुए बोले कि तू ’यादा तेज चल रहा है तुझे यहां दुकान लगानी है तो हमें हर ह ते वसूली के रूपए देने पड़ेंगे तभी हम तेरी दुकान यहां चलने देंगे। फरियादी ने बताया कि जब आरोपियों को मैंने रूपए देने से मना किया तो उन्होंने गालियां देते हुए लात घूसों से मारपीट  की और आरोपी ने पेट में चाकू घोंप दिया। हमले के बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पुलसि ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।