कईयों पर होगी जिलाबदर-रासुका की कार्रवाई
इंदौर। शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अब बदमाशोंं पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसके चलते चलाए गए अभियान में एक दर्जन से अधिक चाकूबाजों की धरपकड़ की।
चाकूबाज पकड़ाए हैं उनके खिलाफ आम्र्स एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई। दरअसल शहर में पिछले एक माह में तीन दोहरे हत्याकांड हो गए, वहीं आधा दर्जन हत्याओं के मामले भी सामने आए। इसके अलावा लूट, चाकूबाजी की वारदातें तो लगातार चल रही है। अपराधों के बढ़ते ग्राफ ने भोपाल में बैठे अफसरों को भी चिंता में डाल दिया था, जिसके बाद इंदौर के अफसरों की खिंचाई हुई और सख्ती के आदेश दिए गए। इसके बाद शहर के पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्रों में पुलिस अपराधियों और नशेडिय़़ों पर टूट पड़ी है पिछले दिनों 100 से ज्यादा नशेडिय़़ों के खिलाफ केस दर्ज किए थे। अब मुहिम चाकूबाजों के खिलाफ चलाई जा रही है। एमआईजी पुलिस ने इसी कड़ी में रियाज खान, प्रदीपसिंह और अजय मेहरा को पकडा उनसे चाकू-छुरे जब्त किए। वहीं लसूडिया पुलिस के हत्थे जीतसिंह मारन और संजय निवासी भोपाल लगे है, दोनों चाकू लेकर घूम रहे है। वहीं लसूडिय़ा पुलिस ने रामविलास, मोहसीन व वसीम को भी चाकू के साथ पकड़ा है। यह तीनों भोपाल के रहने वाले है और लसूडिया इलाके में वारदात की नीयत से घूम रहे थे।
इसी तरह परदेशीपुरा पुलिस के हत्थे बदमाश ओमप्रकाश लगा है और हीरानगर पुलिस के हाथ सचिन, विवेक, मनीष और कुणाल लगे। सभी से चाकू बरामद हुए है। इसी तरह सदरबाजार पुलिस ने आरोपी साहिल शेख को इमली बाजार कलाली के पास से चाकू के साथ हिरासत में लिया। वहीं द्वारकापुरी में दीपेश नामक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है। बताया जा रहा है कि कई बदमाशों के पुराने अपराधिक रेकार्ड है। पुलिस ने इनके डोजियर भी भरवाए है।
इंदौर
बदमाशों पर नकेल कस रही पुलिस, एक दर्जन से अधिक चाकूबाजों की धरपकड़
- 08 Jul 2021