Highlights

इंदौर

बदमाश से 4 पिस्टल बरामद

  • 11 Oct 2023

देवास का आरोपी 40 से अधिक घातक हथियार खपा चुका है
इंदौर। पालदा क्षेत्र में पिस्टल बेचने आए देवास के आदतन बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4 पिस्टल जब्त हो चुकी है। अब तक 40 घातक हथियार बेच चुका है। वह खरगोन के सिकलीगरों से सस्ते दाम में हथियार लेकर उन्हें सप्लाय करता था। आरोपी कई बार इस मामले में जेल जा चुका है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पालदा की लखानी फैक्ट्री मंदिर के पास युवक फायर आम्र्स सप्लाई करने के लिए घुम रहा है। यहां से दानिश मोहम्मद निवासी ग्राम रसलपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास को पकड़ा। उसने पूछताछ में बताया कि अवैध पिस्टल ग्राम सतीपुरा भगवानपुरा जिला खरगोन के सिकलीकर से लाता है। आरोपी से देवास पुलिस ने पिछले कुछ वर्षो में 10 अवैध फायर आम्र्स जब्त कर चुकी है। आरोपी ने किन युवकों को हथियार बेचे, इसे लेकर भी पूछताछ की जा रही है।