मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की जानसठ कोतवाली क्षेत्र के अहरोडा गांव में बीती 15 जुलाई को पूर्व प्रधान मांगेराम की गोली मारकर हत्या करने के बाद पहचान मिटाने के लिए आरोपियों ने शव को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर सनसनी फैला दी थी. उस समय घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. इस मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा मुकदमे में 5 लोगों को नामजद कराया गया था.
पुलिस ने इस घटना में मुख्य अभियुक्त गोविंद उर्फ गोविंदा को मुठभेड़ के बाद काटका गांव के जंगल से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं, लेकिन इस मामले में अब भी तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.