नर्मदापुरम। वैशाख माह की मोहिनी एकादशी के अवसर पर नर्मदापुरम में मां नर्मदा की महाआरती हुई। सेठानी घाट नर्मदा तट पर पंडित घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में महाआरती संपन्न हुई। बनारस गंगा की आरती की तर्ज पर नर्मदापुरम में महाआरती होती है। हर महीने पूर्णिमा व विशेष पर्व पर महाआरती होती है।
मई महीने में वैशाख माह होने से अलग-अलग तारीखों को 5 बार मां नर्मदा की महाआरती? हो रही है। 5,8 और 12 मई को आरती हो चुकी है। अब 15 मई चतुर्दशी व 16 मई पूर्णिमा के अवसर पर महाआरती होगी। गुरुवार रात को महाआरती में पंडित जीतेश शर्मा, पंडित कुलकेश तिवारी, पंडित दीपक दुबे, पंडित इशांत परसाई, पंडित दिनेश शर्मा ने महाआरती की। 251 दीपों से मां नर्मदा की महाआरती की गई। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए।
राज्य
बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर नर्मदा की महाआरती
- 13 May 2022