Highlights

मनोरंजन

बनारसी साड़ी में दुल्हन बनीं सायंतनी घोष

  • 06 Dec 2021

शादियों के इस सीजन में बाॅलीवुड के कई स्टार्स अपने प्यार के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। न्यूलीमैरिड लवबर्ड्स की लिस्ट में टीवी की नागिन यानि एक्ट्रेस  सायंतनी घोष का नाम भी शामिल हो गया है। सायंतनी घोष  ने 5 दिसंबर को बाॅयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग शादी रचाई। सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी ने कोलकाता में परिवार के कुछ लोगों के बीच बंगाली रीति रिवाज से सात फेरे लिए। कपल की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो सायंतनी सुर्ख लाल बनारसी साड़ी में दुल्हन बनीं। उन्होंने अपने लुक को गोल्ड ज्वैलरी से कंप्लीट किया था। इसके साथ ही उन्होंने  बालों का बन बनाकर गुलाब के फूल लगाए। मंगलसूत्र पहना था और मांग में लगा सिंदूर दुल्हन बनीं सायंतनी के लुक को चार-चांद लगा रहा है।  वहीं अनुग्रह ने एंब्रॉयड्री कुर्ता और धोती पहनी।