Highlights

रायसेन

बन रहे 11 लाख पार्थिव शिवलिंग, बच्चों से बुजुर्ग तक ले रहे भाग

  • 17 Jul 2023

रायसेन। रायसेन में 11 लाख पार्थिव शिवलिंग और रुद्री निर्माण का धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है। रविवार तक 4 लाख 50 हजार शिवलिंग और रुद्री का निर्माण किया जा चुका है। साथ ही यहां 3 ज्योतिलिंर्गों का निर्माण भी किया जा चुका है।
दरअसल, श्रावण माह में यह अनुष्ठान शहर के मुर्खजी नगर के शगुन गार्डन में किया जा रहा है। यहां महिलाएं, युवतियां माथे पर त्रिपुंड, मुख में महादेव के जयकारे लगाकर शिवलिंग का निर्माण कर रही है। 5 साल से 80 साल तक के बुजुर्ग पार्थिव शिवलिंग और रुद्री का निर्माण कर रहे हैं। इससे यहां धर्ममय माहौल हो गया है।
यह आयोजन श्री अमरनाथ सेवा समिति करवा रही है। रुद्री और शिवलिंग निर्माण के लिए दोपहर 1 बजे से ही गार्डन में भीड़ पहुंचने लगती है। शाम 5 बजे समापन पर पूरा गार्डन खचाखच श्रद्धालुओं से भर जाता है। समापन पर रोज संगीत में भस्म आरती की जाती है। समिति द्वारा रुद्री निर्माण में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को पूजन की थाली उपलब्ध कराई जाती है। इसमें बाकायदा पूरी पूजन सामग्री रहती है।
450 लाख रुद्रियों और 3 ज्योतिलिंर्गों का हुआ निर्माण
रविवार तक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, मुक्तिनाथ, ज्योतिर्लिंग और रायसेन के सोमेश्वर धाम शिवलिंग का निर्माण किया जा चुका है। अब आगे बैजनाथ, भीमशंकर, रामेश्वरम, नागेश्वर, काशी विश्वनाथ, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और 18 जुलाई को केदारनाथ घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग का निर्माण किया जाएगा।