टीवी की दुनिया के मशहूर कपल्स में शुमार अभिनेत्री बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) और अभिनेता इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneil Sengupta) के अलग होने की खबरों ने फैन्स को उदास कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दो साल से ये कपल अलग अलग रह रहा है और अब पहली बार एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस पर रिएक्ट किया है। बरखा ने बताया है कि वह, इंद्रनील से जल्द ही तलाक लेने जा रही हैं।
बरखा बिष्ट ने हाल ही में कंफर्म किया कि शादी के करीब 13 साल बाद वो अलग होने जा रहे हैं। बरखा ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, 'हां, जल्द ही हम तलाक लेने जा रहे हैं और ये मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला है।' याद दिला दें कि साल 2021 में दोनों के रिश्तों के बीच दरारों की खबरें सामने आई थीं, हालांकि कपल ने तब इस बारे में कुछ भी रिएक्ट करने से मना कर दिया था।
प्रोफेशनल करियर पर बातचीत के दौरान बरखा ने कहा, 'मैं एक सिंगल मदर हूं और मीरा मेरी प्रायोरिटी है। बात काम की करें तो मैं ओटीटी स्पेस में कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स कर रही हूं। मैं टीवी और फिल्मों के लिए भी देख रही हूं।' बरखा और इंद्रनील की 11 साल की बेटी है, जिसका नाम मीरा है। बरखा ने बातचीत में डिवोर्स की वजह का खुलासा नहीं किया, जबकि ये साफ कर दिया कि बेटी की देखरेख उनकी प्रायोरिटी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान