Highlights

इंदौर

बर्तन तथा सुनार की दुकान से लाखों का माल ले गया, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बदमाश की तलाश

  • 03 Feb 2022

इंदौर। समीपस्थ महू तहसील के दो थाना क्षेत्रों में एक चोर ने एक साथ पांच स्थानों पर चोरी का प्रयास कर पुलिस को खुली चुनोैती दी। दो स्थानों से वह लाखों का माल ले जाने में सफल भी हुआ जबकि दो स्थानों के ताले नहीं तोड़ पाया॥ चोरी की यह वारदात सुबह छह से सात बजे के बीच शहर के बीचों बीच सराफा बाजार में हुई जहां लगभग सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। चोर उसमें कैद हो गया।
बुधवार सुबह छह बजे के करीब सराफा बाजार में एक चोर ने पांच दुकानों को निशाना बनाया। चोर ने यहां किराना, बर्तन तथा ज्वेलर्स की दुकानों के ताले तोड़े। सबसे पहले किराना व्यापारी पुरुषोत्तम अग्रवाल की दुकान के ताले तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। यहां से पांच हजार रुपये, चांदी की पायजेब, पांच किलोग्राम मेवे ले गया। इसके अलावा श्रृगांरिका ज्वेलर्स के यहां धावा बोला। दुकान मालिक राजेंद्र पाल ने बताया कि उनके यहां शटर का ताला तोड़ कर अंदर रखे 35 हजार नकद, 35 ग्राम सोना, ढाई किलोग्राम चांदी के जेवर, चुरा ले गया। चोर इस दुकान में 22 मिनट रुका। यहां से करीब तीन लाख का माल ले गया। चोर ने इसी क्षेत्र की तीन अन्य बर्तन दुकानों के भी ताले तोडऩे का प्रयास किया मगर सफल नहीं हुआ। सभी दुकानें एक ही गली में हैं। सभी जगह की वारदात दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। चोर इतना बेखौफ था कि उसने वारदात को भी सुबह के उस समय अंजाम दिया जब पूरा शहर उठ जाता है तथा पुलिस की रात्रि गश्त समाप्त हो जाती है।
बताया जाता है कि चोर श्रृगांरिका ज्वेलर्स के यहां जब वारदात को अंजाम दे रहा था तक सामने की दुकान के मालिक बाहर ओटले पर बैठे थे जिन्होंने युवक को देखा मगर कुछ ही देर में अंदर चले गए। पुलिस ने क्षेत्र तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें वह वारदात करता साफ दिखाई दे रहा है जिसके पास चाबी का गुच्छा तथा लोहे की राड है। लेकिन युवक का चेहरा साफ नहीं दिख रहा। वह मसीही स्कूल की ओर जाता नजर आ रहा है। इसके अलावा किशनगंज थाना क्षेत्र के कृषि विहार कॉलोनी में बने जगन्नााथ मंदिर में भी चोर ने दान पेटी तोडऩे का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो गया। यहां भी लगे सीसीटीवी कैमरे में जो युवक नजर आ रहा है वह महू में वारदात करने वाले जैसा ही नजर आ रहा है। इसे देख ऐसा लग रहा है कि एक ही युवक ने इन वारदातों को अंजाम दिया।