Highlights

गोपालगंज

बर्थडे के नाम पर वोटर्स को दी जा रही थी चिकन-पुलाव पार्टी

  • 25 Nov 2021

गोपालगंज। गोपालगंज के जादोपुर दुःख हरण पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार राज कुमारी के इलेक्शन एजेंट को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए चिकन-पुलाव की पार्टी करते हुए डीएम व एसपी ने छपेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम को इलेक्शन एजेंट प्रदीप सिंह के घर पर बर्थडे पार्टी के नाम पर मतदाताओं को भोज-भात खिलाया जा रहा था।
इसकी सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। करीब पांच हजार लोगों को खिलाने का इंतजाम किया गया था। डीएम व एसपी की छपेमारी से वहां रंग में भंग पड़ गया। भोज खाने जुटे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस गिरफ्तार इलेक्शन एजेंट से पूछताछ कर रही है। इलेक्शन एजेंट का घर मुखिया प्रत्याशी के घर के बगल में ही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान