Highlights

राज्य

बस को आग लगाने वालों को ढूंढ रही पुलिस!

  • 02 Sep 2022

छिंदवाड़ा। हिंदुस्तान लीवर के सामने मंगलवार शाम सवारी बस ने दोपहिया सवार युवती को रौंद दिया था। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने क्रेन की मदद से थाने ले जाई जा रही बस को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने बुधवार को आगजनी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं दुपहिया सवार युवती को टक्कर मारने वाले बस चालक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि खापाभाट निवासी सोनम पिता धनश्याम बडख़े ( 23 ) मंगलवार शाम 7 बजे करीब अपनी सहेली को छोडऩे लहगडुआ गई थी। घर लौटते वक्त हिंदुस्तान लीवर के पास बस ने उसे रौंद दिया था। घटना के बाद जमा भीड़ ने हंगामा मचाया और क्रेन की मदद से थाने भेजी जा रही बस को आग लगा दी थी।
इस मामले में सीएसपी प्रियंका पांडे ने बताया कि बस को आग के हवाले करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 436 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद से आरोपी बस चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस की मौजूदगी में अतिम संस्कार
बस हादसे में मृत सोनम का बुधवार सुबह पीएम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। युवती की मौत के बाद हंगामे और बस में आगजनी की घटना के बाद पुलिस मुस्तैद थी। अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस टीम मौजूद थी, हालांकि इस दौरान किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन या हंगामा नहीं हुआ।