Highlights

इंदौर

बस वाले अड़े, बढ़ा हुआ किराया ही लेंगे, कोरोना महामारी में बर्बाद हो गए

  • 09 Nov 2021

इंदौर। डीजल पर 17 रू. प्रति लीटर भाव केंद्र व राज्य सरकार ने कम कर दिए लेकिन बस वालों ने किराया कम नहीं किया। उनका कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान खूब घाटा सह लिया। सरकार ने डीजल के भाव 90 रू. प्रतिलीटर कर दिए लेकिन बस वालों के लिए तो यह कोरी राहत है। बस भाड़ा तभी कम किया जाएगा जब डीजल के भाव 78-80 रू. प्रति लीटर हो जाएंगे।
बस ऑपरेटर्स संघ के नीरज सिकरवार ने कहा कि उन्हें कोरोना काल में लाखों रूपए का घाटा सहना पड़ा। डीजल के भाव कुछ घट जाए लेकिन मोटर पार्टस, टायर, ट्यूब, बस चेसिस के भाव तो कई गुना बढ़ गए हैं। सरकार को चाहिए कि बस ऑपरेटर्स के हालात की समीक्षा कर परिवजन करों में छूट दे, डीजल पर से वैट कर और कम करे। जब डीजल के भाव 10-12 रू. घट जाएंगे तो वे भाड़ा घटा देंगे।