हरदा। हरदा में इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर एक बाइक बस से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस नागपुर से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। सूचना मिलते ही टिमरनी पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
स्कूल में खाई पूरी-सब्जी और लड्डू, कई बच्चे बीमार
रीवा। रीवा में मिड-डे मील खाने के बाद 30 से ज्यादा स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए। मामला जिले के सिरमौर अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री का है। यहां प्राथमिक पाठशाला में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बच्चों को मिड-डे मील में पूड़ी-सब्जी दिए गए थे। बच्चों को सिविल हॉस्पिटल, सिरमौर ले जाया गया है।
मध्याह्न भोजन में परोसी कीड़े वाली खीर
रतलाम रीवा जिले के आलोट में 26 जनवरी को मध्याह्न भोजन में बच्चों को कीड़े वाली खीर परोसी गई। बच्चों ने इसका विरोध और शिकायत की, तो खीर को बदला गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बाल्टी में रखी कीड़े वाली खीर का वीडियो बना लिया है। पूरा मामला ग्राम थूरिया का है। ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन संचालक की शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 पर कर दी।