इंदौर। शहर में नगर निगम के सफाई से ध्यान हटाने के बाद से ही गंदगी की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। नगर निगम ने शिकायतें मिलने के बाद एक बार फिर से कार्रवाई शुरु कर दी है। नवलखा बस स्टेण्ड पर एक बस में गंदगी मिलने पर झोन के सीएसआई ने 5 हजार रुपए का चालान काटा। बस में डस्टबिन नहीं था न ही कचरा रखने के लिए कोई साधन था। स्टेण्ड से इंदिरा प्रतिमा तक सड़क पर ही कई बसें खड़ी रहती है और यात्री कचरा गंदगी सड़क पर फेंकते हैं। अब निगम के द्वारा लगातार यहां कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार नौलखा बस स्टेण्ड पर लगातार साफ-सफाई को लेकर बस ड्रायवरों समेत अन्य स्टॉफ व यात्रियों को समझाइश दी जा रही थी लेकिन कोई सुधार नहीं देखने को मिला। टीम के साथ नगर निगम के अधिकारी वहां पहुंचे तो यादव ट्रेवल्स की एक बस पर कचरा गंदगी मिलने पर 5 हजार का स्पॉट फाइन किया गया। हालाकि इस इलाके में यदि गंदगी मिलती है तो बस मालिक तथा दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर
बस स्टेण्ड के आसपास गंदगी, बस पर स्पॉट फाइन, नौलखा बस स्टेण्ड पर निगम की कार्रवाई
- 25 Aug 2021