इंदौर। चंदन नगर के सिरपुर इलाके में एक युवक ने फांसी लगा ली। बुधवार को उसकी छोटी बहन की शादी है। इस बीच मंगलवार देर रात भाई विशाल पुत्र मुकेश चौधरी (22 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। विशाल की छोटी बहन की शादी के लिए मंडप सज चुका है। कल उसकी बरात हातोद से आने वाली है। इससे पहले भाई की फांसी से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
बाइक ने किसान की जान ली
मंगलवार देर रात धार रोड पर श्री राम तलावली के पास मोटरसाइकिल सवार ने किसान को टक्कर मार दी। हादसे में किसान ताराचंद देवीसिंह 52 साल निवासी दातोदा की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक किसान ताराचंद पारिवारिक शादी समारोह से लौट रहे थे।
इंदौर
बहन की बिदाई से पहले युवक ने दी जान
- 02 May 2023