Highlights

भिण्ड

बहुत लठ दए, शाम तक बच जाएं, मुश्किल है...

  • 22 Apr 2023

मौत से पहले चंबल पुलिस से बोला वारंटी
भिंड।  भिंड पुलिस के हाथ लगे वारंटी की हिरासत में मौत हो गई। मामा के परिवार के लोगों पर उसे पीटने का आरोप है। दम तोड़ने से पहले उसने पुलिस से कहा- मुझे बहुत मारा है, मुझमें इतने लठ दए, अब का बताएं, अब शाम तक बच जाएं, मुश्किल है...। मामला दबोह थाना इलाके के कंअरपुरा नं-2 का है।
पुलिस को वारंटी रिंकू विश्वकर्मा (48) की  मारपीट की धाराओं में दो साल से तलाश थी। वह साधु बनकर यहां-वहां घूम रहा था। घटना से दो दिन पहले ही गांव आया था। पुलिस को उसके गांव आने का पता चला तो 19 अप्रैल को दबोह थाने से टीम उसे गिरफ्तार करने कुंअरपुरा पहुंची। उसने पुलिस को देखते ही हमला बोल दिया। डंडा मारकर एफआरवी गाड़ी का कांच तोड़ दिया और भाग निकला। इसके दूसरे दिन 20 अप्रैल को रिंकू का गांव की जमीन पर कब्जे को लेकर मामा के लड़कों से विवाद हो गया। आरोप है कि मामा के परिवार के लोगों ने उसे पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जब उसे मेडिकल जांच कराने के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, उसने दम तोड़ दिया।