इंदौर। पलासिया थाने में बुजुर्ग दंपति ने अपनी तलाकशुदा बहू के खिलाफ एक माह पहले ही मारपीट ओर तोडफ़ोड़ को लेकर कप्लेन फाईल की। इस मामले में पुलिस ने बहू को नोटिस देकर कोर्ट में पेश करने की कारवाई की। इसके बाद फिर से बहू अपने ससुराल में ससुर की मौजूदगी में घर में घुसी ओर तोडफ़ोड़ कर चली गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
पलासिया पुलिस के मुताबिक तुलसीदास सेतपाल निवासी बी गुलमर्ग कॉलोनी की शिकायत पर खेमी उर्फ जिया वाधवानी निवासी खालसा कालेज के खिलाफ मारपीट करने ओर धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। घटना 10 दिन पुरानी है। जिसमें पुलिस ने आवेदन के बाद जांच कर कारवाई की है। तुलसीदार के मुताबिक वह उनके बेटे प्रकाश सेतपाल के साथ मकान की साफ सफाई करा रहे थे तभी तलाक शुदा बहु खेमी जाधवानी (जिया सेतपाल ) घर पर आई और ससुर को बाहर निकले के लिये बोलने लगी विवाद करते हुए जिया ने बाहर के गेट में लगा दिया। सरिये से तोडक़र गेट पर वार किये। इसके साथ ही एक्टिवा नंबर टढ09वद4877 में धक्का मारकर गिरा दी जिससे उसमें मीटर ग्लास, आगे का बम्फर में टुटफुट होकर नुकसान किया तथा बाइक नंबर टढ09टळ1478 में सरिया से मारकर तोडफ़ोड़ की। इसके बाद जया मौके से चली गई। पूर्व में भी तुलसीदास ओर उनकी पत्नी बहू के खिलाफ केस दर्ज करा चुके है।
इंदौर
बहू ने घर में घुसकर की तोडफ़ोड़, पुलिस ने एक माह पहले ही की थी कारवाई
- 12 Jan 2024