इंदौर। 62 साल के बुजुर्ग किराना व्यापारी से लूट की वारदात हो गई। आरोपियों ने उन्हें बच्ची से टक्कर होने का बहाना बनाकर रोका ओर मोबाइल छीन कर 15 हजार रूपए मांगने लगे। इसके बाद पर्स में रखे 7 हजार से अधिक रूपए लूटने के बाद खाली पर्स और मोबाइल सामने ही फेंककर चले गए।
तिलक नगर पुलिस ने वीर कुमार सिंह निवासी स्कीम नंबर 78 की शिकायत पर अज्ञात स्कूटर सवार दो बदमाशों पर केस दर्ज किया है। वीर सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह किराना की दुकान का संचालक करते है। अपने मित्र हरेंद्र सिंह से मिलने के लिये मूसाखेड़ी इलाके में 4 नवंबर की दोपहर स्कूटर से जा रहे थे। वल्र्ड कप चौराहे के यहां पर उन्हें पीछे से आकर दो स्कूटर सवार ने रोका ओर कहा कि वह एक 12 साल की बच्ची को टक्कर मारकर आए है। इस पर बुजुर्ग ने इनकार किया तो एक लडक़ा मोबाइल पर बात करते हुए कहने लगा कि तुम बच्ची को अस्पताल लेकर चलो, मैंने टक्कर मारने वाले को पकड़ लिया है। इसके बाद 15 हजार की डिमांड की। जब वीर सिंह ने अपना मोबाइल निकाला तो बदमाशों ने हाथ से ले लिया। इसके बाद जेब से पर्स में रखे 7 हजार 2 सौ रूपए निकाले और गाड़ी पर बैठकर जाने लगे। दोनों ने खाली पर्स और मोबाइल सडक़ पर ही वीर सिंह के सामने फेंक दिया और भाग गए। वीर सिंह ने पुलिस को बताया कि दोनों की स्कूटर पर नंबर भी नही थे। अपने रिश्तेदार हरेंद्र को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वह उन्हें थाने लेकर पहुंचे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर
बहाना बनाकर वृद्ध को लूटा
- 08 Nov 2024