इंदौर। रिश्तों को कलंकित करने का एक ताजा मामला सामने आया है। यहां ससुर ने तीन बार अपनी बहू से रेप किया। आरोपी ससुर ने पोते को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बहू की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
टीआई नीरज मेढ़ा के मुताबिक 28 साल की महिला की शिकायत पर उसके ससुर पर रेप का मामला दर्ज किया गया है। महिला ने बताया कि परिवार के लोग शादी में पंजाब गए हैं। 14 जनवरी को वह घर पर अपने बेटे को दूध पिला रही थी।
इस दौरान देवर के कमरे में ससुर आए और आवाज देकर बुलाया। यहां जब पीडि़ता वहां गईं तो ससुर ने जबरदस्ती कर शोषण किया। पीडि़ता ने मामले में पति और परिवार को पूरी बात बताने की बात कही। इस पर ससुर ने बेटे को जान से मारने की धमकी दी। रात में पति फिर से काम से बाहर गए तो ससुर ने अकेला पाकर गलत काम किया।
इसके बाद बुधवार को किचन में अकेला देखकर फिर अश्लील हरकत करते हुए संबंध बनाए। पीडि़ता ने परेशान होकर अपने पति को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पति अपनी पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और पिता के खिलाफ शोषण का केस दर्ज कराया।
इंदौर
बहू से रेप, बेटे ने की पुलिस को शिकायत
- 19 Jan 2024