विधायक बोले- साइकिल वितरण में बड़े स्तर पर घोटाला, इसकी जांच हो
बड़वानी,(एजेंसी)। शिक्षा सत्र आधा बीत चुका है, लेकिन बड़वानी जिले के 4 हजार 626 छात्र-छात्राओं को साइकिल नहीं बांटी गई। इस पर रविवार को विधायक ने इंद्रजीत छात्रावास पहुंचकर साइकिलों को देखा और इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए। विधायक राजन मंडलोई का कहना है कि इन साइकिलों का बीआरसी कार्यालयों के माध्यम से स्कूलों में वितरण होना है। जिन छात्र-छात्राओं को साइकिल मिलना है, उन्हें अभी तक साइकिल नहीं मिली, जबकि सत्र अंतिम दौर में आ गया है। वहीं साइकिलों की साइज ऐसी है, जैसे प्राइमरी के बच्चों की दी जाना है। जब इसे नौवीं के बच्चों को साइकिल दी जाना है तो बड़ी होनी चाहिए। साइकिल वितरण में बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है। इसकी जांच होना चाहिए।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान का कहना है कि शिक्षा विभाग ने इस सत्र में कक्षा नौवीं के 4626 विद्यार्थियों का चयन किया था, जिसके आधार पर एवन कंपनी, लुधियाना से साइकिलों के पार्ट्स लाकर तैयार कर रही है। कंपनी हमें पूरी साइकिल कंप्लीट कर हैंडओवर करेगी, उसके बाद ही साइकिलों का वितरण होगा।जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक, जिले के 7 विकासखंडों में कुल 4626 विद्यार्थियों को साइकिल दी जाना है। इसमें छात्रों की संख्या 2456 और छात्राओं की संख्या 2170 है। हर साइकिल का मूल्य 3800 रुपए है।
कर्मचारी ने कहा- 6 हजार साइकिल का आॅर्डर
झारखंड से आए साइकिल तैयार करने वाले कर्मचारी के अनुसार एवन कंपनी को बड़वानी जिले में 6 हजार साइकिल का आॅर्डर मिला है। प्रत्येक साइकिल का रेट 3800 रुपए तय किया है। वहीं साइकिल तैयार करने वाले मजदूरों की मजदूरी प्रति साइकिल 80 रुपए दी जाना है। बालक व बालिकाओं के लिए डंडा व कैंची साइकिलें दी जानी हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से अधिकतर छात्र-छात्राएं दो से तीन किमी दूरी तय कर स्कूल जाते हैं। साइकिल नहीं मिलने से कुछ छात्र-छात्राएं पैदल तो कुछ को परिजन बाइक से छोड़ देते हैं।
बड़वानी
बड़वानी जिले के 4626 छात्रों को नहीं मिली साइकिल
- 18 Nov 2024