Highlights

इंदौर

बड़ा गणपति समेत अन्य जगह सुगम यातायात के लिए कार्रवाई

  • 15 Apr 2022

19 वाहनों के चालान बनाकर चालकों से वसूला 9500 रुपये जुमार्ना
इंदौर। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बड़ा गणपति क्षेत्र में 19 वाहन चालकों के चालान बनाए गए। पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महेशचंद जैन को जिम्मेदार नागरिकों ने कांच मंदिर एवं इतवारिया बाजार क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग से रहवासियों को होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया था। इस पर डीसीपी यातायात प्रबंधन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त अजित सिंह चौहान (यातायात जोन -1) को उक्त स्थान पर सुगम यातायात के लिए निर्देशित किया गया था।
बुधवार को सहायक पुलिस आयुक्त अजित सिंह चौहान के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम 1 के प्रभारी सूबेदार चन्द्रेश मरावी टीम सदस्य एएसआइ वालिया थंदार, प्रधान आरक्षक किशोर, आरक्षक रामकुमार, आरक्षक संजय, महिला आरक्षक मालती, महिला आरक्षक आरती ने कांच मंदिर इतवारिया बाजार क्षेत्र में यातायात प्रबंधन का कार्य किया। सड़क के दोनों ओर खड़े अव्यवस्थित वाहनों को माइक से अनाउंस कर हटवाया गया। साथ ही दुकानों/प्रतिष्ठानों के संचालकों से नो-पार्किंग में वाहन खड़ा कर यातायात बाधित नही करने की अपील की गई। बड़ा गणपति चौराहे पर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करवाया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 19 चालान बनाकर 9500 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। वहीं पुलिस उपायुक्त जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात प्रबंधन के साथ-साथ अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन कर तेज/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर इंटरसेप्टर व्हीकल से प्रभावी कार्रवाई करें। बुधवार को क्यूआरटी-टीम 5 के प्रभारी सूबेदार कुलदीप सिंह परिहार व टीम ने इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ सुपर कारिडोर रोड पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की।