Highlights

इंदौर

बढ़ रहे कोरोना केसों के जिम्मेदार कौन, हम स्वयं या प्रशासन

  • 29 Oct 2021

जनता की लापरवाही को देखते हुये इंदौर कलेक्टर ने,आमजनता से अपील की कोरोना को हल्के में ना ले,मास्क का उपयोग करे वैक्सीन लगवाये
इंदौर। दिवाली का त्यौहार नजदीक है,लोगो मे त्यौहार का उत्साह नजर आ रहा है।चूँकि दो साल कोरोना महामारी मे लॉकडाऊन की वजह से लोग घरों में बंद रहे है।ना कोई त्यौहार मनाया और ना कही आनाजाना,इससे लोगो को घुटन होने लगी थी।कोरोना की स्थिति मे सुधार आते ही लॉकडाऊन हटाया गया,जिससे लोगो का जीवन फिर सही चलने की स्थिति मे आया।
अपने अस्त व्यस्त जीवन को सही करने के चक्कर मे जनता भूल गई कि कोरोना पूरी तरह समाप्त नही हुआ है।और अब त्यौहार आने से हर कोई इस बार धूमधाम से त्यौहार मनाना चाहता है,सभी बाजारो मे देखा जाय तो हर व्यक्ति बिना मास्क के भीड़भाड़ मे बेखौफ घूमता दिखाई दे रहा है।किसी को कोई डर नही,और दुकानदारो ने भी मास्क पहनना बंद कर दिया है।जिसके परिणाम स्वरुप वापिस कोरोना केसो मे बढोतरी हो रही है,जो घातक है कही ऐसा ना हो लोगो की लापरवाही से फिर से लॉकडाऊन लग जाये।अभी की स्थितियों को देखते हुये लगता है की इं बढ़ते कोरोना केसो की जिम्मेदार आमजनता स्वयं है।त्यौहार का समय होने से प्रशासन भी सख्ती नही कर रहा,परन्तु कलेक्टर मनीष सिंह ने जनता से अपील की है, कोरोना को हल्के में ना ले मास्क पहने,और कोरोना वेक्सीन लगवाये।