Highlights

देश / विदेश

बीआरएस ने पोस्टर से कसा तंज, अमित शाह के दौरे से पहले लगाए 'वॉशिंग पाउडर निरमा' वाले पोस्टर?

  • 13 Mar 2023

हैदराबाद। तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। वहीं केसीआर ने 'राष्ट्रीय पार्टी' लॉन्च करके 2024 के चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया है। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले हैदराबाद में बीआरएस ने पोस्टर से तंज कसा है। बता दें कि अमित शाह सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए हैदराबाद पहुंचने वाले हैं। 
हैदराबाद में बीआरएस ने होर्डिंग लगवाई है जिनमें दल बदलने वाले नेताओं के नाम लिखे गए हैं। इसके अलावा 'निरमा गर्ल' के चेहरे पर उन नेताओं का चेहरा लगा दिया गया है। होर्डिंग के नीचे 'वेलकम अमित शाह' लिखा है और ऊपर वॉशिंग पाउडर निरमा लिखा गया है। इनमें उन नेताओं के नाम हैं जो भाजपा में शामिल हुए हैं। इसमें हेमंत बिस्वा सरमा, नारायण राणे, शुभेंदुअधिकारी, सुजान चौधरी, अर्जुन खोटकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, ईश्वरप्पा और विरुक्षप्पा का नाम है। 
कह सकते हैं कि पूरे देश के उन बड़े नेताओं का नाम इस होर्डिंग में शामिल किया गया है जो कि भजपा जॉइन करने के बाद बड़े पदों पर हैं। इसी तरह के अन्य पोस्टर भी हैदराबाद में देखने को मिल जाएंगे। इसमें  प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा के अन्य नेताओं पर भी तंज कियागया है। बता दें कि शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीार की बेटी के कविता ईडी के सामने दिल्ली में पेश हुई थीं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में उनसे पूछताछ की गई। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान