इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर पर टाइमर लगाना संभव नहीं है। इस कॉरिडोर को जिस मकसद के लिए इसे बनाया गया है, टाइमर लगने के बाद खत्म हो जाएगा। यहां व्हीकल एक्चुएशन सिस्टम काम करता है, जिसमें लगे कैमरे बीआरटीएस लेन वाले हिस्से में सीधे और दाहिने चलने वाली गाडिय़ो पर फोकस करते हैं। इसका उद्देश्य है कि किसी लेन में गाडिय़ां नहीं आ रही हैं तो सिस्टम सेंसर के जरिये सिग्नल के टाइम को अपने आप कम कर देता है।
मुख्य रूप से इसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इसे बनाया गया है। सिग्नल पर आई-बस नहीं रुके, इसके लिए सेंसर बस आते ही उसे पहले निकालता है। इसके लिए दूसरी ओर के टाइम को अपने आप कम कर देता है। यही बीआरटीएस का कांसेप्ट है, जिसे इस पर बनाया गया है। हालांकि बीआरटीएस को पार कर शहर का पूर्वी इलाका निकलता है। इनके चौराहों पर टाइमर नहीं होने से गाडिय़ों का इंजन बंद करवाना मुश्किल होगा।
पोर्टेबल सिग्नल के साथ टाइमर
शहर के कुछ चौराहों पर बीचोबीच पोर्टेबल सिग्नल लगाए गए हैं, जो टाइमर के साथ काम करते हैं। इन्हें किसी भी चौराहे पर ले जाया जा सकता है। अभी निरंजनपुर देवास नाका, जेएमबी स्वीट्स पलसीकर, बड़ा गणपति, मूसाखेड़ी और चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर इस तरह के सिग्नल लगाए गए हैं। ट्रैफिक एडिशनल डीसीपी अनिल पाटीदार ने बताया कि चौराहों पर गाडिय़ों के इंजन बंद करवाने के लिए टाइमर की जरूरत है। इसके लिए नगर निगम के साथ मिल कर चौराहे तय किए जा रहे हैं, जहां टाइमर लगाए जाएंगे। शुरुआत हो गई है। अभी कई और चौराहों पर टाइमर लगवाना होंगे। एनजीओ और कई संस्थाओं के साथ मिल कर जो चौराहे तय हुए हैं, वहां जल्द इंजन बंद करने का अभियान शुरू किया जाएगा।
आबोहवा को बेहतर करने के लिए नगर निगम ने शहर के चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल के ऊपर टाइमर लगाने की शुरुआत की है। लवकुश चौराहा पर कल रात टाइमर शुरू हो गया। पाटनीपुरा पर आज से शुरू होगा।
हवा को साफ करने के लिए यह भी जरूरी है कि चौराहों पर रेड लाइट में गाडिय़ों का इंजन बंद हो । इसके लिए चौराहों पर टाइमर जरूरी है, वरना पता ही नहीं चलता कि कितनी देर के लिए गाड़ी बंद करना है।
शहर में 214 चौराहे, 27 सिग्नलों पर टाइमर नहीं
शहर में ट्रैफिक पुलिस के मान से 214 चौराहे हैं, जिनमें से 52 पर सिग्नल लगे हैं। 25 चौराहे ऐसे हैं, जिन पर टाइमर लगा है, लेकिन 27 बिना टाइमर के हैं। सफाई सर्वे में आबोहवा की शर्त को शामिल किया है। नगर निगम ने सात नए चौराहों पर टाइमर लगाने का ठेका इलेक्ट्रोएड कंपनी को दिया है। लवकुश, पाटनीपुरा, मरीमाता, रामबाग, यशवंत रोड, नंदलालपुरा, कृषि कॉलेज और महेश गार्ड लाइन चौराहा पर टाइमर लगाना है। मंगलवार रात लवकुश चौराहे पर टाइमर लगने के बाद चालू भी कर दिया गया है। छावनी और नृसिंह बाजार चौराहे पर सिग्नल निकाल कर दूसरे चौराहों पर लगाया जा रहा है।
इंदौर
बीआरटीएस पर संभव नहीं हो पा रहा टाइम वाले सिग्नल लगाना
- 17 Dec 2021