Highlights

इंदौर

बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत

  • 21 Jul 2021

इंदौर। चंदन नगर में रहने वाली 65 वर्षीय भूरीबाई पत्नी कालू तलवारिया को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद वृध्दा को एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल भेजा। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वृध्दा सुबह 9:30 बजे टावर चौराहे पर सड़क पार करते हुए जा रही थी, सिग्नल के पास पहुंचते ही भंवरकुआं चौराहे की तरफ से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी-09-क्यूजेड-6842 के चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक चालक वहां से भाग गया। लोगों ने बाइक चालक का नंबर लिख लिया और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।