इंदौर। नशे की लत पूरी करने के लिए फूड डिलीवरी बाय ने पैसे नहीं दिए तो उसकी बाइक छीनकर ले गए। घटना को दो बदमाशों ने अपने नाबालिग साथी के साथ अंजाम दिया था। इस दौरान डिलीवरी बाय को जांघ में चाकू भी मारा था। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है।
टीआई राजेश साहू को फरियादी भारत वास्कले निवासी पवनपुरी कालोनी पालदा ने बताया कि वह जोमेटो कंपनी में डिलीवरी बाय का काम करता है। थाना क्षेत्र की हाईलिंक सिटी छोटा बांगड़दा में डिलीवरी देने 11 दिसम्बर की रात 10 बजे आया था। डिलीवरी देकर जब वह अपनी बाइक क्रमांक एमपी-09-एनक्यू-3505 से घर लौट रहा था। कुछ दूर जाने पर उसे बाइक पर आए तीन बदमाशों ने रोका और नशा करने के लिए अवैध रूप से रुपए की मांग करने लगे। मेरे द्वारा मना करने पर बदमाश ने जांघ पर चाकू मारा और बाइक लेकर भाग निकले। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया था।
बाइक नंबर बना आधार
पुलिस को फरियादी ने बदमाशों की बाइक का नंबर बता दिया था। इस नंबर को आरटीओ से पता कर आरोपी के घर का पता लगा दिया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी बाइक सवार बदमाशों को हुलिए नजर आए थे। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी गौतम मेहता निवासी हुजूरगंज, शुभम सचान निवासी अंबिकापुरी कालोनी तथा उनका नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूट एवं चोरी के अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
बाइक लूट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
- 14 Dec 2023