Highlights

इंदौर

बाइक सवारों ने की हरकत

  • 17 May 2023

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में बाइक सवार आरोपियों ने छात्राओं के साथ में अश्लील हरकत की। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने कॉलेज जा रही थी। उनके साथ में दूसरी छात्राएं और प्रोफेसर भी थीं। इसी दौरान बाइक सवार आरोपी वहां पर आया और उनके साथ में अश्लील हरकतें की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले। इन फुटेज के आधार पर आरोपी की बाइक का नंबर मिल गया है। पुलिस ने मुकुल निवासी गाड़ी अड्डा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी हरकत
उधर, राजबाड़ा पर आरोपी ने अश्लील हरकत की। पुलिस ने नदीम निवासी खजराना के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ मेें छेड़छाड़ की। इसके बाद वह अपना प्रायवेट पार्ट दिखाकर अश्लील हरकत करने लगा। इस पर महिलाओं और आसपास के लोगों ने उसे पीट दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।