Highlights

इंदौर

बाइक सवार बदमाश ने महिला को धक्का देकर चेन ले भागा

  • 18 Jan 2022

इंदौर। बाइक सवार बदमाश ने एक महिला को धक्का दे कर गिराया और इस दौरान चेन छिनकर भाग निकला। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।  पुलिस के अनुसार फरियादी रिया मोटवानी (40) पति राजेश निवासी 73 लाडकाना नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे भोजन करने के बाद वह अपनी बहन और 10 वर्षीय भतीजी के साथ घर के पास स्थित मंदिर गई थी। वहां से जब लौट रही थी तो करीब तीन बजे एक मोटरसाइकिल से युवक उसके पास आया और धक्का देकर गिरा दिया। वह जब गिरी तो उसे पता चला कि बदमाश धक्का देकर गले की चेन छिनकर भागा है। अचानक हुई घटना से घबराई महिला ने शोर मचाया। रहवासियों को  घटना का पता चलता उसके पहले ही बदमाशा मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इस दौरान घटना स्थल पर कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरें पूरी वारदात  कैद हो गई। दो अन्य वारदात भी मामले में फरियादी ने बताया कि मेरे से पहले इसी तरह बदमाश ने खातीवाला टैंक और टावर चौराहे पर भी वारदात को अंजाम दिया है। दोनों ही मामलों में पुलिस के  पास सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी पहुंचे जो मैंने खुदने देखे। इससे पता चलता है कि पुलिस का जरा भी खौफ नहीं बदमाशों में वे दिन दहाड़े तीन चेन लूट की वारदात को अंजाम दे गए वहीं पुलिस कु छ नहीं कर पाई।