इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में बायपास पर बाइक सवार बदमाशों ने पहले को कट मारी जब उन्हें टोका तो आरोपियों ने युवक को चाकू घोंप दिए। उसके दोस्तों को भी लात घूसों से पीटा। हमले के बाद आरोपी भाग गए।
लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक चाकूबाजी की घटना बायपास पर अग्रसेन धर्मशाला बेस्ट प्राइज के पास हुई। फरियादी यशराज पिता भैयालाल सावले निावसी रोबोट स्क्वेयर धीरज नगर की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाइक सवार अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात तीन बदमाश हमारी बाइक के आगे से कट मारते हुए निकले। मैंने उनसे कहा कि गाड़ी आराम से चलाओ एक्सीडेंट हो जाएगा इस बात पर तीनों गाड़ी घुमाकर वापस आए और गालियां दी। बोले कि क्या कह रहा था तू और मेरी गाड़ी की चाबी निकाल ली। मैंने गाली देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर लात घूसों से हम तीनों दोस्तों को पीटा। हम बचाव करते उससे पहले एक आरोपी ने चाकू निकालकर मेरी दोनों जांघ पर वार कर दिए। इससे चोट लगकर खून निकलने लगा। हमने शोर मचाया तो राहगीर एकत्र हुए तो हमलावर भाग गए। वे जाते जाते बोले कि आज तो बच गया आइंदा हमें ज्ञान बांटा तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर
बाइक सवार बदमाशों ने युवक को चाकू घोंपा
- 22 Aug 2024