Highlights

इंदौर

बाइक सवार युवकों ने हमला कर लूटा

  • 27 Nov 2021

इंदौर । दो बाइक सवार बदमाशों ने रामचंद्र चौराहे पर जय भावनी नगर में रहने वाले गौतम पिता सुंदरलाल शर्मा को फैक्ट्री से लौटते समय रोका और मारपीट कर मोबाइल व रुपये छीन लिए। गौतम ने विरोध किया तो आरोपितों ने चाकू से बार किया, गौतम ने चाकू से बचने की कोशिश की तो उसके हाथ में लगा।
गौतम ने बताया कि वे बुधवार रात करीब डेढ़ बजे फैक्ट्री से लौटे तो रामचंद्र नगर पर दो बाइक सवार आए और उनकी बाइक से सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी। बदमाशों ने पहले पूछा कि कहां जा रहे हो, गौतम ने घर जाने की बात की।बदमाशों ने रुपये व मोबाइल छीनने की कोशिश की। मना किया तो बदमाशों ने चाकू निकाला और मारपीट करने लगे।विरोध किया तो बदमाशों ने हाथ में चाकू मार दिया।गौतम ने लोगों को आवाज लगाई और चिल्लाने लगा तो बदमाश गौतम के जेब से मोबाइल और रुपये निकालकर भाग गए। एरोड्रम पुलिस ने मामले में लूट का केस दर्ज करने के बजाए, मारपीट की धाना में प्रकरण दर्ज किया है।