बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कोरोना काल में उन्होंने जरूरतमंदो की हर मुमकिन मदद की और लोगों के मसीहा कहलाए। लेकिन इस बार खुद सोनू के लिए परेशानियां खड़ी हो गई हैं। दरअसल, बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) ने सोनू के खिलाफ नोटिस जारी किया है। बीएमसी का आरोप है कि अभिनेता ने जुहू स्थित अपनी छह मंजिला आवासीय इमारत को होटल में तब्दील किया है। साथ ही बिल्डिंग में अनाधिकृत निर्माण करवाने का भी आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीएमसी ने आरोप लगाया है कि सोनू सूद ने महज दो हफ्ते के अंदर अपनी रेजिडेंशल बिल्डिंग को होटल में तब्दील कर लिया है। जिसके चलते अभिनेता को नोटिस भेजा गया है। वहीं इस पूरे मामले में सोनू सूद ने कहा है कि वह बीएमसी के नियमों को पालन करेंगे। बीएमसी ने सोनू को एक पत्र जारी किया है जिसमें आदेश दिए गए हैं कि वह बिल्डिंग को दोबारा से रेजिडेंशल तौर पर ही बनाए और सभी अनाधिकृत निर्माण और परिवर्तन को तुरंत रोक दें।
मनोरंजन
बीएमसी ने सोनू सूद को भेजा नोटिस, आवासीय भवन को होटल बनाने का लगाया आरोप
- 16 Jul 2021