Highlights

इंदौर

बीएसएफ एसआई के बेटे की हत्या में दोस्तों की तलाश

  • 08 Apr 2022

इंदौर। बीएसएफ में पदस्थ एक एसआई के बेटे की की हत्या के मामले में पुलिस को उसके दोस्तों की तलाश है, जो गायब हैं। पुलिस का कहना है कि इनके पकड़ाने के बाद मामले में सुराग हाथ लग सकेगा।
एसीपी राजीवसिंह भदौरिया ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र की उमंग पार्क कॉलोनी में तिरुमाला प्राइड टाउनशिप में बीएसएफ में पदस्थ एसआई रामअवतार शर्मा का बेटा अजय शर्मा बहन के साथ रहता है। रामअवतार जम्मू में रहते हैं और वर्तमान में पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात हैं। बुधवार रात 8.30 बजे वह बहन की एक्टिवा लेकर यह कहकर निकला कि चौराहे तक घूमकर आता हूं। भदौरिया के अनुसार, जब काफी रात तक अजय नहीं लौटा तो बहन ने एरोड्रम थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को मैदान में शव पड़ा मिला। तत्काल लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
एक्टिवा से हुई शिनाख्त
मृतक के सिर और चेहरे को पत्थर से कुचला हुआ था। शव के बगल में पड़ी एक्टिवा के नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त हुई। घटना को लेकर बहन ने किसी से रंजिश नहीं होने की बात कही। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नवंबर में हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार मृतक विजय नगर स्थित कॉल सेंटर में नौकरी करता था। उसकी पिछले वर्ष नवंबर में ही गोरखपुर में शादी हुई थी। पिछले साल कोरोना के कारण अजय की मां की मौत हो गई थी। अजय की पत्नी शादी के बाद गोरखपुर चली गई थी और वह बहन अंजलि के साथ रहता था। अंजलि ने पुलिस को बताया कि वर्क फ्राम होम के कारण फिलहाल अजय घर से की काम कर रहा था।
दस मिनट में आने का कहा था
बुधवार रात करीब 9 बजे उसने अंजलि से 10 मिनट मेंं लौटने का बोला और उसका स्कूटर लेकर चला गया। डेढ़ घंटे बाद भी घर नहीं लौटने पर अंजलि ने अजय को कॉल लगाया लेकिन मोबाइल बंद मिला। सुबह वह रोजाना की तरह बैंक चली गई। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को पता चला है कि अजय के कुछ दोस्त ड्रग का सेवन करते हैं। अजय उनके साथ ही रहता था। पुलिस को शक है कि हत्या नशे के लिए हुई है। शव के समीप एक ईंट पड़ी हुई मिली, जिसमें बाल भी लगे हैं। उसके शरीर पर संघर्ष के निशान भी मिले है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है।