इंदौर। बैंककर्मी युवती से राजस्थान के ससुराल वालों दहेज में 15 लाख नकद और 20 तौला सोना की मांग करते हुए घर से निकाल दिया। परेशान युवती ने शिकायत करते हुए महिला थाने में केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने युवती के मायके में आकर जमकर हंगामा मचाया। महिला
जानकारी के अनुसार मूलरुप से सनावद में रहने वाली छाया पति कर्मवीरसिंह राणावत ने पुलिस को बताया कि चित्तोड़ में रहने वाले कर्मवीरसिंह से मेरा विवाह 12 मई 2019 को सनावद में हुआ था। शादी के दूसरे ही दिन पति कर्मवीरसिंह,सास मुरधर कुंवर और ससुर शिवकरण राणावत ने मुझे दहेज को लेकर ताने मारे और कहा कि दहेज में 15 लाख रुपए और बीस तोला सोना चाहिए। मेरे मायके वाले पग फेरे के लिए मुझे लेने आए तो उन्हें कहा कि जब तक दहेज नहीं लाए इसे यहां मत भेजना। मेरे परिवार वालों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और मुझे घर से निकाल दिया। मैं बैंक में काम करती हूं और करुणा सागर अपार्टमेंट कनाडिय़ा में रह रही हूं।
नौकरी छोडऩे का दबाव
पीडि़त छाया के मुताबिक मेरे पति मुझपर नौकरी छोडने का भी दवाब बना रहे हैं। वे मोबाइल पर धमकियां देते रहते हैं। मैने उनका नंबर ब्लाक कर दिया तो ससुराल वालों ने मायके सनावद पहुंचकर हंगामा किया। वे बार-बार दहेज में 15 लाख और 20 तौला सोना मांग रहे हैं। थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि छाया की रिपोर्ट पर पति कर्मवीरसिंह राणावत,सास मुरधर कुंवर राणावत और ससुर शिवकरण राणावत के खिलाफ दहेज प्रताड?ा,मारपीट एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
इंदौर
बैंककर्मी युवती से दहेज में मांगे 15 लाख नकद और 20 तोला सोना, शादी के दो दिन बाद ही दहेज के सताने लगे,मायके में आकर भी जमकर मचाया हंगामा
- 23 Nov 2021