Highlights

इंदौर

बैकलाग पदों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर फिर उच्च शिक्षा विभाग से अनुमति की जरूरत

  • 26 Mar 2022

इंदौर। भर्ती नियम बदलने से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बैकलाग पदों की प्रक्रिया फिर नए सिरे शुरू की जाएगी। मगर उसे पहले विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग को अनुमति लेना है। अप्रैल में प्रस्ताव भेजा जाएगा। विभाग से मंजूरी मिलने के बाद नया विज्ञापन जारी होगा। फिर आवेदन बुलाए जाएंगे। इसके लिए महीनेभर का आवेदकों को समय दिया जाएगा। इस बीच विश्वविद्यालय साक्षात्कार पैनल बनाने की प्रक्रिया भी करेगा। ताकि जुलाई वाले सत्र से विभागों को नए शिक्षक मिल सकेंगे।
जुलाई 2021 में विश्वविद्यालय के विभागों में 47 प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, रीडर और लेक्चरर शामिल थे। 22 अगस्त तक विश्वविद्यालय ने आवेदन बुलवाए थे। लगभग 450 उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखाई थी। तीन महीने पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सहायक प्राध्यापकों की भर्ती से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया। कोरोना के चलते पीएचडी की अनिवार्यता खत्म की है।