तीनों ही मामलों में खुदकुशी के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
इंदौर। शहर में अलग-अलग स्थानों पर एक बैंक में कैशियर का काम करने वाले युवक, महिला और युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर खुदकुशी के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र की धर्मराज कालोनी का है। यहां रहने वाले 28 वर्षीय अनुज चतुर्वेदी ने आज सुबह अपने घर में फंदे बनाया और उस पर झूल गया। उसके पास से पुलिस इंग्लिश में लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें किसी लड़की से धोखा खाने की बात लिखी है। पुलिस के अनुसार अनुज मूल रूप से भोपाल का रहने वाला था। वह आईसीआईसीआई बैंक में कैशियर था और धर्मराज कालोनी में रहता था। आज सुबह सूचना मिली थी कि उसका शव फंदे पर लटका है। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले में जांच की तो सुसाइड नोट मिला। पुलिस का कहना है जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
उधर, संपति हिल्स में रहने वाली नेहा साहू ने भी फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। उसका दो साल पहले पति से तलाक हो गया था और वह अपने आठ साल के बेटे के साथ रहती थी। आज सुबह बेटा उठा तो मां के कमरे का दरवाजा ठोंकता रहा, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। यह बात उसने आसपास के लोगों को बताई। इस पर वे घर पहुंचे और किसी तरह दरवाजा तोड़ा तो नेहा फंदे पर लटकी मिली। मामले में पुलिस का कहना है कि मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके चलते खुदकुशी के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।
इसी प्रकार पालदा में रहने वाली 26 वर्षीय कन्नू पिता सुनील ने रविवार देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। आजाद नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस के मुताबिक कन्नू मजदूरी का काम करती है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को शव सौंप दिया है। जांच के बाद ही कारण पता चल सकेगा।
इंदौर
बैंक कैशियर, महिला और युवती ने दी जान
- 28 Sep 2021