छत डालने की रेलिंग,शेड सहित तीन दुपहियॉं वाहन हुए क्षतिग्रस्त
उज्जैन,निप्र।गत रात्रि में बेकाबू कार सिंधी कॉलोनी चोराहे पर निमार्णाधीन मकान में जा घुसी। कार की टक्कर से वहां खड़े 3 दुपहिया वाहन सहित मकान का सामान क्षति ग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि कार तीन बत्ती से इंदौर रोड की तरफ जा रही थी। हादसे के बाद ड्राइवर कार मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया।
बुध-गुरू की दरम्यानि रात्रि में सिंधी कॉलोनी चोराहे पर नारायणपुरा में कार क्रं.एमपी-13 जेडए 9753 तीन बत्ती से इंदौर की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार अचानक हरदयाल गोठवाल के निमार्णाधीन मकान 43 नारायणपुरा में जा घुसी। टक्कर से मकान को काफी नुकसान पहुंचा। छत डालने के लिए लगी रेलिंग और लोहे का शेड भी टूट गया। हरदयाल ने बताया कि देर रात को हुई घटना में करीब 4 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। श्री गोठवाल ने आरोप लगाया कि कार चालाक नशे में था। पुलिस ने कार में से 10 से अधिक गांजे की पुड़ियॉं,सिगरेट,पानी की बोतल और एक चेक बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। श्री गोठवाल ने बताया कि रात को परिवार के साथ घर में सो रहा था। क्षतिग्रस्त कार से दो युवक बाहर निकले और भाग गए। आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली पूनम गोठवाल भी घर से बाहर आ गई और माधव नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस यहां पहुंची और कार की तलाशी ली।
पुलिसकर्मी का बेटा था कार में
जिन लोगों की दुकानों में नुकसान हुआ उनका कहना था कि दुर्घटना के बाद कार में बैठे दोनों युवक भाग गए। कुछ देर बाद माधवनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची इसी दौरान देवेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति भी आया। उसने स्वयं को कार में बैठे युवक का पिता बताया और कहा कि मैं खुद पुलिस विभाग से हूं। आप लोगों के नुकसान की भरपाई कर देंगे।
उज्जैन
बेकाबू कार निमार्णाधीन मकान में घुसी
- 06 Dec 2024