इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर बीकाम के छात्र के साथ आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। मामला चार माह पुराना है। पुलिस ने जांच के बाद छात्र की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, फरियादी रितिक होलकर निवासी सुदामा नगर है। मामला दिसंबर 2021 का है। फरियादी बीकाम प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है। उसे अनजान नंबर से आरोपियों ने फोन किया और कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया उन्होंने अकाउंट नंबर देकर फरियादी को दस हजार रुपये खाते में डालने के लिए कहा। इसके बाद फरियादी को फिर फोन किया और कहा कि नौकरी के लिए लेटर तैयार हो गया है, लेकिन दस हजार रुपये और लगेंगे। इस पर फरियादी ने आरोपियों के बताए खाते में दस हजार रुपये और डाल दिए। बाद में आरोपितों ने फरियादी से संपर्क करना बंद कर दिया। इस तरह 20 हजार रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी फरियादी के साथ की गई। मामले में फरियादी ने पूर्व में पुलिस को आवेदन दिया था। जांच के बाद मोबाइल नंबर के धारकों के खिलाफ धारा 420 में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
महिला के साथ जालसाजी, केस दर्ज
अन्नपूर्णा पुलिस ने ही एक महिला के साथ जालसाजी करने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, फरियादी लता तिवारी निवासी तुलसी नगर है। आरोपी ओंकार प्रसाद व मयंक तिवारी दोनों निवासी महूनाका हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों से एक प्लाट का सौदा किया था। आरोपियों ने इसके रुपये नहीं दिए। इस पर आरोपियों से संपर्क किया तो आनाकानी करते रहे। बाद में एक चेक साइन करके दे दिया। जब बैंक में भुगतान के लिए चेक लगाया तो पता चला कि चेक पर हस्ताक्षर गलत है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।
इंदौर
बीकाम के छात्र से आनलाइन ठगी, नौकरी दिलाने के नाम पर लिए रुपए, चार माह बाद केस दर्ज
- 31 Mar 2022