सिर के बल गिरी, मौत; सुसाइड नोट में लिखा- फैमिली को नहीं लाना था आप लोगों को, मिस यू
उज्जैन। उज्जैन में एक बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर महिला ने सुसाइड कर लिया। घटना मंगलवार देर रात 10.30 बजे की है। बैंक मैनेजर पति घर में ही थे। उनकी चीख सुनकर बिल्डिंग के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सुसाइड नोट भी जब्त किया है। महिला ने परिवार के लिए लिखा- ह्यये कदम उठाना आसान नहीं था, मिस यू...।ह्ण
30 साल की शिल्पा राजपूत 7 महीने पहले पति मोहित राजपूत के साथ इंदौर रोड हरी फाटक फोरलेन स्थित हाईराइज बिल्डिंग में रहने आई थी। आत्महत्या का कारण पारिवारिक समस्या बताया जा रहा है। शिल्पा वर्क फ्रॉम होम प्राइवेट जॉब करती थी। पति घट्टिया क्षेत्र स्थित यूको बैंक में मैनेजर हैं।
मौके से पुलिस ने जो सुसाइड नोट जब्त किया है, उसमें शिल्पा ने लिखा है- ह्यमेरे लिए आसान नहीं था ये बिल्कुल, बहुत कोशिश की, फैमिली को नहीं लाना था आप लोगों को, मुझे कोई शिकायत नहीं है किसी से,आप लोग मुझे माफ करना, मिस यू।ह्ण सुसाइड नोट के आधार पर ही पुलिस ने यह आशंका जताई है कि पारिवारिक कारण ही मौत की वजह हो सकती है।
सिर के बल गिरने से मौके पर मौत-
घटनास्थल से पुलिस ने ब्लड जब्त किया है। अधिकारी प्रीति गायकवाड़ भी मौके पर पहुंचीं। महिला सिर के बल गिरी थी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सुसाइड नोट की जांच करवाएगी। पुलिस को ये भी पता चला है कि दोनों 7 महीने पहले किराए पर रहने आए, लेकिन किराएदार की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
पति कुछ बताने की स्थिति में नहीं-
महिला की 2 साल पहले ही शादी हुई थी। मायका हातोद में बताया गया है। उरढ सचिन परते ने बताया कि घटना को लेकर परिजन के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पति फिलहाल कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। कमरा सील कर दिया है।
7 महीने पहले रहने आए किराएदार की भी सूचना नहीं दी-
घटना के बाद मौके पर पहुंची नीलगंगा पुलिस ने हाईराइज बिल्डिंग के मैनेजर विजय से सवाल किया कि संबंधित परिवार कब से रह रहा था। सब इंस्पेक्टर मकाश्रे को मैनेजर ने बताया कि छह-सात महीने पहले ही रहने आए थे। पुलिस ने पूछा कि किराएदार की सूचना दी थी या नहीं। इस पर मैनेजर ने कहा कि सूचना नहीं दे पाए थे। पुलिस इस संदर्भ में भी संबंधित के खिलाफ जांच कर एक्शन लेगी।
उज्जैन
बैंक मैनेजर की पत्नी ने 6वीं मंजिल से छलांग लगाई
- 15 Jun 2023