इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र में निजी बैंक के सेल्स मैनेजर के घर में डकैती की वारदात हुई है। छह सशस्त्र बदमाशों ने मैनेजर व परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये के कीमती जेवर के साथ ही नकदी लूट लिए। पुलिस को आशंका है वारदात में स्थानीय बदमाश शामिल हो सकते हैं। फिलहाल मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। घटना इंदौर से 25 किमी दूर स्थित ग्राम धन्नड़ स्थित उत्कर्ष पैराडाइज कॉलोनी की है। पुलिस ने नितेश पिता रमेश वर्मा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नितेश ने बताया वह एयू स्माल फाइनेंस बैंक में सेल्स मैनेजर के पद पर है। मंगलवार रात करीब तीन बजे छह बदमाश घर में घुस गए और लाखों की ज्वेलरी, नकदी व अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। नितेश के मुताबिक घटना के वक्त पिता रमेश व भाई घर में मौजूद थे। नकाबपोश बदमाश फालिया, डंडे लेकर आए थे। पहले उन्होंने सभी को बंधक बनाया और लूटपाट शुरू कर दी। आरोपितों ने सोना-चांदी के आभूषण, नकदी के अलावा घर का अन्य सामान भी ले गए। वारदात में स्थानीय बदमाशों के शामिल होने का शक है। पुलिस कुछ संदेहियों से पूछताछ भी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।
इंदौर
बैंक मैनेजर घर डकैती में आरोपियों का नहीं लगा सुराग
- 17 Dec 2021