इंदौर। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार सुबह कालानी नगर क्षेत्र में अतिक्रमण तथा कब्जे आदि हटाने की कार्रवाई की। झोन क्रमांक 16 के अंतर्गत वार्ड 3 की कई कालोनियों में लोगो ने बेकलाइन में अतिक्रमण कर रखा था। जहां चार बड़े बाथरुम तथा कमरे आदि बना लिए गए थे। भवन अधिकारी ने पहले इसके लिए नोटिस जारी किया था लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया लिहाजा निगम ने शुक्रवार को सभी अतिक्रमण पर जेसीबी की सहायता से कार्रवाई कर हटा दिया। हालाकि इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने हंगामा भी किया लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते कार्रवाई को अंजाम दे दिया गया।
शहर में नगर निगम अब स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत बेकलाइनों के कब्जों को हटाने की दिशा में काम कर रहा है। गुरुवार को ही निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने विधानसभा 2 की कई कॉलोनियों में निरीक्षण कर अतिक्रमण, कब्जे आदि हटाने के निर्देश दिए थे ताकि कहीं पर भी गंदगी आदि ना दिखाई दे। इसी निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को नगर निगम की रिमूवल टीम झोन 16 के अंर्तगत कालानी नगर में पहुंची तथा बेकलाइन के कब्जों को हटाने की कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना था कि लोगों ने इस जगह पर कमरे, बाथरुम, बाउंड्रीवाल आदि बना रखी थी जिन्हे हटाया गया। उधर, स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए दिल्ली से आने वाली टीम इसी सप्ताह आ सकती है तथा निरीक्षण कर सकती है। अधिकारियों ने इस निरीक्षण के पहले सारी तैयारियां कर ली है तथा बेकलाइन को भी साफ रखने की दिशा में कार्रवाई शुरु कर दी है।
इंदौर
बेक लाइन में अतिक्रमण, निगम ने ढहाया
- 12 Mar 2022