Highlights

उत्तर-प्रदेश

बुखार का खौफ... 10 दिन में आठ ग्रामीणों की हो चुकी है मौत

  • 30 Oct 2023

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के कांट ब्लॉक का अभायन गांव बुखार की चपेट में है। दस दिन में आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग अभी भी बीमार हैं। इस गांव में बुखार का प्रकोप आसपास के छह गांवों में लोगों को डराने लगा है। संक्रमण से बचने के लिए वे अभायन के पास से गुजरने से परहेज करने लगे हैं। आलम यह है कि इसके लिए वे चार-पांच किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर रहे हैं। 
कांट कस्बे से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित तीन हजार आबादी के अभायन गांव में पिछले 15 दिनों से बुखार फैला हुआ है। गांव में बुखार से नसीम बेगम (50) पत्नी कल्लू, ब्रजेश (18) पुत्र लाखन, उर्मिला (40) पत्नी ताराचंद, सुशीला (70), प्रेमपाल (60),  श्यामलाल (80), कप्तान (50) और प्रतिपाल (45) की मौत हो चुकी है। इसके अलावा गांव में बबलू, जाफरीन, मिथिलेश, मोनू, अनलेश, संजीव, विजपाल, दिनेश, सुधीर, राजवीर, मुन्ना समेत 50 से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित हैं।  
आसपास के बहलोलपुर, आलियापुर, नानकपुर, बरनावा, महमदपुर आजमाबाद आदि गांवों के लोग अभायन में बीमारी फैलने से डरे हुए हैं। इसी वजह से उस गांव से गुजरने में दूसरे गांवों के ग्रामीण कतराते हैं। ग्रामीणों को भले ही तीन-चार किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़े लेकिन इस गांव के रास्ते से होकर कांट नहीं जाते और आते हैं। 
साभार अमर उजाला