Highlights

राज्य

बंगलों के इंतजार में नए मंत्री, आवंटित हो गए लेकिन खाली होने की वजह से वे उनमें शिफ्ट नहीं हो पाए

  • 27 Jan 2024

भोपाल । मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को अब तक बंगले नहीं मिल सके हैं। 13 मंत्रियों को बंगले तो आवंटित हो गए लेकिन खाली होने की वजह से वे उनमें शिफ्ट नहीं हो पाए। गृह विभाग के आवंटन आदेश में पेंच यह भी है कि बंगला रिक्त होने पर ही मंत्री उसमें रहने जा सकते हैं।

दूसरी ओर, कई मंत्री ऐसे भी हैं जो चार इमली में बड़ा बंगला चाहते हैं, लेकिन पूर्व मंत्रियों और विधायकों के पावर के चलते बंगले खाली नहीं हो पा रहे हैं। इस वजह से बंगले आवंटन में देरी हो रही है। फिलहाल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अभी बेटे आकाश विजयवर्गीय वाले बंगले‌ सी-21 शिवाजी नगर में रह रहे हैं। वे बड़ा बंगला चाहते हैं। उधर, राकेश सिंह अभी बीएचईएल रेस्ट हाउस में रह रहे हैं। वे भी चार इमली में बंगला चाहते हैं।

इन्हें विधायक विश्राम गृह और निजी आवास का सहारा

डॉ. मोहन यादव सरकार के जो मंत्री बंगला आवंटित होने के बाद भी अभी शिफ्ट नहीं हुए हैं, उनमें गौतम टेटवाल (सी-1, 74 बंगले), नारायण सिंह कुशवाह (बी-11, चार इमली), धर्मेंद्र लोधी (बी-11, 74 बंगला), राकेश शुक्ला (बी-19, 74 बंगला) शामिल हैं। इन्हें बंगला खाली होने का इंतजार है।

दूसरी ओर, मंत्री नारायण सिंह पंवार, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, दिलीप जायसवाल और राधा सिंह को भी बंगला आवंटित नहीं हुआ है। नरेंद्र पटेल, नारायण सिंह कुशवाह और दिलीप अहिरवार को छोड़ बाकी सभी अभी विधायक विश्राम गृह में आवंटित आवास से कामकाज कर रहे हैं।

13 मंत्रियों का यहां होगा ठिकाना

मोहन यादव सरकार ने पिछले दिनों अपनी कैबिनेट के 13 मंत्रियों को राजधानी में सरकारी बंगले आवंटित किए हैं। इसमें छह बंगले शिवराज सरकार के मंत्रियों को आवंटित थे। गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आवंटन आदेश के मुताबिक जिस बंगले में मंत्री ओपी सकलेचा रहते थे वह प्रहलाद पटेल को मिला है। जहां राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव रहते थे वह अब मंत्री उदय प्रताप सिंह को दिया गया है। इसी तरह बिसाहू लाल सिंह को आवंटित बंगला मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को दिया गया है वहीं मंत्री नागर सिंह चौहान शिवराज सरकार में मंत्री रहे राम किशोर कावरे को आवंटित बंगले में रहेंगे।

शिवराज सरकार के मंत्री रहे राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को आवंटित बंगला मोहन सरकार ने चैतन्य काश्यप को और प्रेम सिंह पटेल को आवंटित बंगला मंत्री राकेश शुक्ला को दिया गया है। संपतिया उइके को प्रदीप जायसवाल वाला और निर्मला भूरिया को इमरती देवी तथा लखन पटेल को रवि जोशी वाला बंगला आवंटित किया गया है।

गौतम टेटवाल को 74 बंगले में सी-1 बंगला आवंटित हुआ है जो अभी कांतिलाल भूरिया के पास है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ये आवास रिक्त होने पर मंत्री इसमें शिफ्ट हो सकेंगे।

ये मंत्री होंगे पड़ोसी

अभी जिन मंत्रियों को बंगलों का आवंटन हुआ है, उनमें कैलाश विजयवर्गीय अपने बेटे आकाश को आवंटित बंगले में हैं और यह बंगला मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले से दो बंगले की दूरी पर है। उधर नागर सिंह चौहान, धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी और संपतिया उइके को आवंटित बंगले अगल-बगल हैं। 74 बंगला क्षेत्र के बंगले रिक्त होने पर ये तीनों ही पड़ोसी होंगे।

इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पिछली विधानसभा में आवंटित बंगला अभी किसी को आवंटित नहीं हुआ है। इसे छोड़ दें तो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और मंत्री कृष्णा गौर एक दूसरे के समीप के बंगले में रह रहे हैं। इसी तरह मंत्री गौतम टेटवाल 74 बंगले में सी-2 में रह रहे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पड़ोसी होंगे।