Highlights

मनोरंजन

'बिग बॉस' में पति संग नजर आएंगी अंकिता लोखंडे

  • 29 Aug 2023

'बिग बॉस ओटीटी 2' खत्म होते ही 'बिग बॉस 17' को लेकर चर्चाएं चल पड़ी हैं। कई सेलेब्स के नाम सामने आने शुरू हो गए हैं जो टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लेंगे। इस बार का थीम कपल वर्सेस सिंगल का हो सकता है जिसमें ग्लैमर जगत से जुड़े कपल रहेंगे। अब जानकारी है कि 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लेने वाली हैं। उनके साथ उनके पति विकी जैन का नाम भी शो के लिए सामने आया है। विकी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े नहीं हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर  हैं। अंकिता अक्सर विकी के साथ रील्स शेयर करती रहती हैं।
'बिग बॉस 17' में अंकिता और विकी कपल गोल सेट करते दिखेंगे। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले बताया कि अंकिता और विकी को मेकर्स ने अप्रोच किया है। उनका नाम लगभग तय है। अगर ऐसा होता है तो टीवी की पॉपुलर बहू को रियलिटी शो में देखना दिलचस्प होगा। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर उनके नाम की पुष्टि का इंतजार है।
अंकिता और विकी इससे पहले रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में दिखाई दिए थे। अगर वे 'बिग बॉस 17' में जाते हैं तो यह उनका दूसरा रियलिटी शो होगा। 'बिग बॉस' के घर में इससे पहले भी कई जोड़ियों ने  हिस्सा लिया और उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। 'बिग बॉस 14' में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, सीजन 7 में शिल्पा-अपूर्व अग्निहोत्री और सीजन 9 में किश्वर-सुयश राय थे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान