Highlights

राज्य

बागियो के खेल में उलझी कांग्रेस! छिंदवाड़ा में फार्म उठाने वाले मेयर के बागी प्रत्याशियों ने आखिरी दिन खोले पत्ते, बालाराम को दिया समर्थन

  • 24 Jun 2022

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में टिकट मिलने से नाराज चल रहे हैं कांग्रेस के जिन नेताओं ने नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना फॉर्म वापस ले लिया था उन्होंने गुरुवार को अपने पत्ते खोलते हुए निर्दलीय मैदान में डटे कांग्रेस नेता बालाराम परतेती को समर्थन देकर कांग्रेस संगठन को उलझन में डाल दिया।
दरअसल 1 दिन पहले तक कांग्रेस संगठन इस बात से खुश नजर आ रहा था कि मेयर पद के लिए नाराज चल रहे जिन नेताओं ने नामांकन भरा था उन्होंने नाम वापस लेकर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी की राह आसान कर दी है लेकिन कांग्रेस का ऐसा मानना गलत था।
दरअसल नामांकन वापस लेने वाले राघवेंद्र शाह और संजय परतेती ने कांग्रेस के दावे की हवा निकालते हुए कांग्रेस से बागी हुए एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी बालाराम को अपना समर्थन देकर एकजुटता के साथ कांग्रेस के खिलाफ मैदान में डटे रहने के संकेत दिए हैं।
सभी बागियों को लीड कर रही पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष कामिनी शाह ने बताया कि निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे बालाराम परतेति के पक्ष में सभी आदिवासी समाज एकत्रित है। और शुक्रवार से भी रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध बालाराम परतेती के समर्थन में प्रचार करेंगी।