अल अमीरात। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। 34 वर्षीय क्रिकेटर ने पहले दौर के ग्रुप बी मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को अहम जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। उन्होंने पहले बल्ले से 46 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में चार विकेट भी चटकाए।
शाकिब ने इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। शाकिब अब टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से अफरीदी के साथ शीर्ष पर कायम हो गए हैं। शाकिब के 29 टी-20 वर्ल्ड कप मैचों से अब 39 विकेट हो गए हैं और वह इस मामले में अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी पर आ गए हैं। हालांकि अफरीदी की तुलना में शाकिब का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर है। अफरीदी के 34 मैचों में 39 विकेट है।
खेल
बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शाहिद अफरीदी के इस विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

- 22 Oct 2021