Highlights

खेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

  • 14 Nov 2019

इंदौर 
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह भारत का छठा और बांग्लादेश का पहला मैच है। भारतीय टीम में पेसर इशांत शर्मा को शाहबाज नदीम की जगह मौका दिया गया है। 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक अपराजित रही भारतीय टीम ने इस चैंपियनशिप में अब तक 2 टेस्ट सीरीज खेली हैं। उसने वेस्ट इंडीज को कैरेबियाई धरती पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से और साउथ अफ्रीका को भारत में खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। दूसरी ओर बांग्लादेश टीम की बात करें तो उसने आज तक टेस्ट मैचों में भारत को नहीं हराया है। हालांकि टी20 इंटरनैशनल मैचों में भी उसने भारत को इस दौरे से पहले नहीं हराया था लेकिन टेस्ट सीरीज से ठीक पहले हुई टी20 सीरीज के पहले ही मैच में उसने भारत को हराकर इतिहास रचा था। बांग्लादेश टीम को यह भूलना नहीं चाहिए कि भारत का फास्ट बोलिंग अटैक मौजूदा दौर में दुनिया के बेस्ट बोलिंग अटैक में से एक है।