लोक निर्माण विभाग ने रंग संयोजन के लिए विकल्प तैयार किए
इंदौर। बंगाली चौराहे पर बन रहे फ्लाई ओवर की मजबूती के साथ ही खूबसूरती पर भी मंथन हो रहा है। जून के पहले सप्ताह से यातायात शुरू करने की तैयारी है। जल्द ही लोड टेस्टिंग शुरू होगी। फ्लाई ओवर की सुंदरता के लिए रंग संयोजनों पर भी विचार हो रहा है।
लोक निर्माण विभाग ने रंग संयोजन का वर्चुअल चित्र तैयार कर विभागीय अनुमति के लिए भोपाल भेजा है। यहां से प्राप्त सुझाव के बाद फ्लाई ओवर की रंगाई की प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग के कार्यकालन यंत्री गिरजेश शर्मा ने बताया कि हमने प्रस्ताव भोपाल भेजा है। अनुमति मिलते ही काम शुरू करेंगे। हमारी योजना है कि फ्लाई ओवर सुंदर दिखे। जून के पहले सप्ताह से इस ब्रिज पर यातायात भी शुरू करने की तैयारी है। हम चाहते हैं कि इसके पहले सभी कार्य पूरे हो जाएं।
लोड टेस्टिंग की तैयारी
अगले सप्ताह से ब्रिज पर लोड टेस्टिंग की तैयारी की जा रही है। क्रमबद्ध तरीके से वजन रखा जाएगा और मानकों पर फ्लाई ओवर की मजबूती को परखा जाएगा। इसी क्रम से वजन हटाते हुए फिर टेस्ट होगा। लोड टेस्टिंग इंदौर के बाहर की एजेंसी करती है। बंगाली फ्लाई ओवर के नीचे रोजगार की राह निकालने की भी तैयारी है। यहां एक हिस्से में वाकिंग ट्रैक और दूसरे हिस्से में हाकर्स जोन बनाने की तैयारी है। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और चौराहे पर यातायात भी बाधित नहीं होगा। स्थानीय विधायक महेंद्र हार्डिया ने बताया कि हमने स्थानीय रहवासियों के सुझाव के आधार पर नगर निगम को प्रस्ताव दिया है। इससे क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ेगी और विकास के साथ रोजगार की राह भी बनेगी।
इंदौर
बंगाली फ्लाई ओवर ब्रिज की मजबूती के साथ खूबसूरती पर भी दे रहे ध्यान
- 16 Apr 2022